अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड –आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 22वाँ और सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जा रहा है । पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है ।अंक तालिका में भारत अभी चौथे स्थान पर है तो वहीं पाकिस्तान अभी 09वें स्थान पर है ।पारी के 47वें ओवर में बारिश ने मैच में खलल डाल दिया है । दोनों टीमों के खिलाड़ी वापस लौट गये हैं । भारत ने 46.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 305 रन बना लिये हैं । रोहित शर्मा ने 14 चौका , तीन छक्का लगाकर शानदार शतक जड़ा है ।