हाजीपुर — आज श्री संवत् 2081,चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा,दिनांक 09 अप्रैल 2024 को भारतीय नववर्ष,ज्योतिष दिवस एवं चैत्र- वासंतिक नवरात्रि के प्रारंभ के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह आज भी “डिवाईन इंडिया सायंस एण्ड स्प्रिचुअल हैप्पीनेश एसोसिएशन-दिशा” की ओर से महारणा प्रताप काॅलोनी स्थित दिशा के पिरामिड प्राणिक हीलिंग ध्यान केन्द्र में भारतीय नववर्ष मंगलवार के दिन परने के कारण पुरे वर्ष सबका मंगल ही मंगल होगा,यह बात दिशा के संस्थापक सचिव आचार्य राजेश तिवारी ने कहा सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने विधिवत् सुन्दरकाण्ड का पाठ किया। फिर माता प्रकृति – माता जगदम्बा – माता अन्नपूर्णा का पूजन करके सबने नवरात्रि का संकल्प लिया।प्रसाद स्वरूप सभी को नीम का कोंपल,मिश्री,गोलमिर्च प्रदान किया गया।सबने अष्टनीम का सेवन भी जीवन में पहली बार किया और अपना अनुभव बहुत अच्छा बतलाया।आज ज्योतिष दिवस के लिए विधिवत् पंचाङ्ग का भी पूजन किया गया।इस अवसर पर दिशा के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी एवं प्राणिक हीलर पं० उमेश तिवारी ने कहा की सनातन संस्कृति पूर्णत: विज्ञान पर आधारित है,जिसका प्रमाण भी प्रकृति स्वयं देती रहती है। अपने भारतीय नववर्ष को हि लिजिए देखिय यह कितना प्राकृतिक है,इसलिए तो हम सब आज प्रकृति माता को भी पूजते हैं।पूरे नवरात्र के लिए साधना,ध्यान,उपासना,उपवास इत्यादि पर चर्चा एवं नियमों की जानकारी श्री मती सविता तिवारी ने दिया।आयोजन के अंत में सबने एक दुसरे को भारतीय नववर्ष की बधाईयाँ दिया।
आज के आयोजन को सफल बनाने में श्री अमरनाथ पासवान, मनिष कुमार, प्रबोध तिवारी, प्रणव तिवारी, पुष्पाञ्जली प्रज्ञा, हिमांशु दास, रामावती कुमारी, सरिता देवी, अभिषेक कुमार टिंकु, सुभाष कुमार, आकाश कुमार, पप्पू कुमार, दिलीप कुमार इत्यादि का रहा।