नई दिल्ली–भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय समिति के 19 एवं 20 मार्च को हुये बैठक में लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने आखिरकार होली के शाम अपने सत्रहवीं लोकसभा चुनाव 2019 के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर ही दी। लिस्ट में ज्यादातर पहले और दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा सीट के लिये प्रत्याशियों के नाम है। लिस्ट में उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र,आसाम,अरुणाचल प्रदेश,छत्तीसगढ़,अंडमान निकोबार,जम्मू कश्मीर,कर्नाटक,उड़ीसा,राजस्थान, बिहार,तमिलनाडु,मिजोरम,उत्तराखंड,आंध्र प्रदेश,पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम है। इस पहली सूची में 182 नाम शामिल हैं,जिसमें भाजपा ने एक ओर जहाँ मौजूदा सरकार के अधिकांश मंत्रियों की सीट बरकरार रखी है वहीं दूसरी ओर लालकृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी समेत कई वरिष्ठ नेताओं का टिकट काटकर उन्हें संन्यास का रास्ता दिखा दिया है । इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से,गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से,नितिन गडकरी नागपुर से,स्मृति ईरानी अमेठी से,और सिने तारिका हेमामालिनी मथुरा से चुनाव लड़ेंगी । छत्तीसगढ़ में तो इस बार पाँचों लोकसभा सीटों पर नये प्रत्याशियों पर पार्टी ने दाँव लगाया है ।
*आईये नजर डालते हैं मुख्य उम्मीद्वारों के सूचियों पर* —
*छत्तीसगढ़*
सरगुजा- रेणुका सिंह
रायगढ़- गोमती साय
जांजगीर चांपा- गुहाराम अजगले
कांकेर- मोहन मंडावी
बस्तर -बैदु राम कश्यप
*जम्मू-कश्मीर*
जम्मू- जुगल किशोर
ऊधमपुर- डॉ. जितेंद्र सिंह
अनंतनाग- सोफी यूसुफ
श्रीनगर- खालिद जहांगीर
*राजस्थान*
बीकानेर- अर्जुन मेघवान
जयपुर ग्रामीण- राज्यवर्धन राठौड़
टोंक-सवाई माधोपुर- सुखबीर सिंह जौनपुरिया
जोधपुर- गजेंद्र शेखावत
जालौर- देवी मानसिंह पटेल
उदयपुर- अर्जुन लाला मीणा
चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
कोटा- ओम बिड़ला
झालावाड़- दुष्यंत सिंह
*मुख्य उम्मीदवार*
वाराणसी- नरेंद्र मोदी
गांधीनगर- अमित शाह
लखनऊ- राजनाथ सिंह
नागपुर- नितिन गडकरी
अमेठी- स्मृति ईरानी
मुजफ्फरनगर- संजीव बाल्यान
गाजियाबाद- वीके सिंह
गौतमबुद्ध नगर- महेश शर्मा
मथुरा- हेमा मालिनी
आगरा- एसपी सिंह बघेल
उन्नाव- साक्षी महाराज
बागपत-सत्यपाल सिंह
अलीगढ़- सतीश गौतम
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी