अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर- आज सुबह बिलासपुर के नये पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है । कल देर शाम नये एसपी साहब बिलासपुर पहुँचे और आज सुबह कार्यालय पहुँचें जहाँ पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी दी । एसपी आफिस में अधिनस्थ पुलिस अधिकारी, सीएसपी, एसडीओपी, टीआई, थाना प्रभारी मौजूद थे। नये एसपी ने एक-एक कर सबका परिचय भी लिया ।
गौरतलब है कि बिलासपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा का कांकेर तबादले के बाद नये एसपी के रुप में प्रशांत अग्रवाल को जिले की नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है।नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने अधिनस्थ पुलिस अधिकारी से चर्चा करने के दौरान कहा कि जिले में कानून व सुरक्षा व्यव्स्था को हर हाल में बनाये रखना है।