पटना-लोकसभा चुनाव कि मतगणणा से लौटने के क्रम मे मुगेंर लोकसभा से काग्रेंस उम्मीदवार निलम देवी कि गाड़ी को एक अज्ञात 10 चक्का वाहन ने मुगेंर से लौटने के क्रम मे ठोकर मार दी.इसमे उन्हे मामुली चोटें आई है.हालाकीं उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं.मिली जानकारी के अनुसार उस वक्त गाड़ी मे उनके पति अनंत सिंह नही थे.फिलहाल मामले कि जाँच जारी है.
रिपोर्ट-मनीष तिवारी