अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में पहली बार दोनो बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम एक साथ जारी किया गया । इस साल 10वीं और12वीं की परीक्षा मार्च और अप्रैल में आयोजित की गई थी। जिसमें करीब साढ़े 6 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परिणाम जारी होने के दौरान बोर्ड के अध्यक्ष गौरव द्विवेदी , सचिव व्ही के गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस वर्ष बारहवी की परीक्षा में मुँगेली के योगेंद्र वर्मा ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया है । वहीं दसवी की परीक्षा में रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त की है ।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 3,79,136 रेगुलर और 7666 प्राइवेट स्टूडेंट्स शामिल हुये थे। वहीं 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 2,51,555 रेगुलर और 9627 प्राइवेट शामिल हुये थे।
10वी में 68.20 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। इसमें छात्राएं 70 प्रतिशत छात्र 65 प्रतिशत पास हुए है। वहीं 12 वीं में 78.45 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। बारहवी की परीक्षा में इस वर्ष 22 छात्र छात्राओं को मैरिट में जगह मिली है । इस बार भी बालिकाओं ने ही बाजी मारी है । बालिकाओं का रिजल्ट 70.77 प्रतिशत रहा वहीं 65 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण हुये ।