पटना-राजद और कुछ मिली जुली राजनीतिक पार्टियों के आह्वान पर आज भारत बंद किया गया था.शहर के अंदर बंद का छिटपुट असर देखा गया,वहीं बिहार में अलग अलग जगहों पर बंद समर्थीत पार्टीयों के क्षेत्र के आधार पर व्यापक असर भी देखा गया.देश के बहुसंख्यक आबादी के युवाओं की उच्च शिक्षा में आरक्षित सरकारी नौकरी ख़त्म करने और आदिवासियों पर जुल्म के विरोध में आज तेजस्वी यादव के आवाह्न पर पहाड़ी मोड़ NH30 हाइवे को बन्द करा के विरोध प्रदर्शन कर भारत बन्दी को सफल बनाया गया!इस बंदी में युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह बक्सर प्रभारी अजीत सिंह कुशवाहा,जिलाध्यक्ष संतीश चन्द्रवंशी,रणधीर यादव,मनोज यादव,ओम प्रकाश चौटाला,राहुल यादव,सोनू कुमार,मुन्ना मलाह,मो आफताब आलम,सिंकु कुमार,बंटी चौधरी,संजय सिन्हा इत्यादि युवा राजद के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में बंदी में शामिल हुए!
रिपोर्ट-अरुण कुमार,पटना
एवं टीम रिपोर्ट, न्यूज बिहार 24×7