अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर — बेटी की प्रेम प्रसंग को छुपाने के लिये परिवार वालों ने जबरदस्ती उनकी शादी दूसरे लड़के से कर दी जिसके चलते लड़की शादी के कुछ दिन बाद ही जंगल में फाँसी लगाकर अपनी जिंदगी तबाह कर ली।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के बेलतरा के पास बरभाठा निवासी सुरेन्द्र मरावी के साथ पुनीता की शादी 17 अप्रैल को हुई थी। इनकी शादी शुदा ज़िंदगी तनाव ग्रसित थी क्योंकि लड़की का शादी से पहले अपने प्रेमी के साथ प्रेम संबंध था जिसके कारण वो कभी अपने पति से शारिरिक संबंध नही बना रही थी जिसकी वजह से दोनों पति पत्नी में अक्सर झगड़ा हुआ करता था । इस बीच लड़की के परिवार वाले द्वारा समझाकर 20 अप्रैल को लड़की का गौना कर दिया गया जहाँ फिर से उसने अपने पति के प्रति कठोर व्यवहार किया और अपने पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया और कल सुबह शौच जाने के बहाने कपड़े सूखने वाले रस्सी को अपने साथ ले कर गयी तथा पेड़ से बांध कर खुद को फांसी लगा ली। इस घटना से दोनों परिवार बहुत आहत हुये परंतु मायके वालों ने लड़के वालो पर दहेज के लिये प्रताड़ित करने तथा मारपीट का केस दर्ज करवाया है । शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज माँगने पर लड़की का खुदकुशी कर लेना समझ से परे है ।फिलहाल पुलिस जाँच जारी है जल्द ही सच्चाई सामने आयेगी ।