
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नईदिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी दिल्ली में सभी संसद सदस्यों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किये हैं । संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों को डिनर पार्टी का निमंत्रण देते हुये कहा है कि प्रधानमंत्री गुरुवार 20 जून 2019 को शाम 07:00 बजे नई दिल्ली के अशोका होटल में को सभी सांसदों के सम्मान में डिनर पार्टी का आयोजन किये हैं । गौरतलब है कि 31 मई को नई सरकार के गठन के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री संसद के सभी सदस्यों से मुलाकात करेंगे ।