
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में प्राथमिकता राशनकार्डधारी हितग्राहियों को संशोधित पात्रता के हिसाब से अगस्त महिने से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। एक सदस्य वाले प्राथमिकता राशनकार्ड पर एक रूपये प्रति किलो की दर से हर महिने दस किलो खाद्यान्न मिलेगा। दो सदस्य वाले प्राथमिकता राशनकार्ड पर 20 किलोग्राम और तीन से पांच सदस्य वाले प्राथमिकता राशन कार्ड पर 35 किलोग्राम चाँवल एक रूपये की किलो की दर से उपलबध कराया जायेगा। पांच से अधिक सदस्य वाले प्राथमिकता राशन कार्ड पर सात किलोग्राम प्रति सदस्य खाद्यान्न एक रूपये किलो की दर से प्रतिमाह मिलेगा। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी कर दिये गये हैं और सभी उचित मूल्य की दुकानों में संशोधित पात्रता की जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।