घोडासहन,पूर्वी चंपारण-आज पाकिस्तान से अभिनंदन के रिहा होने पर पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमावर्ती कवैया गांव में जद यू नेता रामपुकार सिन्हा के नेतृत्व में प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने 100टन बालू के रेत पर आकृति बनाकर स्वागत किया है।इस अवसर पर सैकड़ो छात्र नौजवानों ने एयर फोर्स के जाँबाज पायलट अभिनंदन जिन्दाबाद के नारे लगाये।वही सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को श्री सिन्हा ने शॉल व माला पहनाकर अपने पैतृक गाँव कवैया मे सैनिक अभिनंदन के इस आकृति बनाने पर स्वागत किया।मौके पर पैक्स अध्यक्ष व जद यू नेता ध्रुप नारायणन मेहता,पूर्व जद यू के प्रखंड अध्यक्ष परदेशी कुशवाहा,प्रो प्राशांत कुमार,रन्जेश कुमार सिन्हा,छात्र जद यू नेता मनीष राज,रौशन कुमार,बिकास कुमार,संजीव कुमार,आलोक कुमार,रानु कुमार,प्रियांशु,मुकेश रजक,लौकेश,बिक्की,रन्बिजय,दीपक,ई0शशी भुषण समेत सैकड़ो लोगों ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी,व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है.देखें वीडियो https://youtu.be/PDoTcxhFWUY
टिम रिपोर्ट