
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — निर्वाचन आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर से देश भर में आज से आचार संहिता हटा दी है। गौरतलब है कि देश भर में लोकसभा , विधानसभा , एवं उपचुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही आचार संहित लगी थी। इस संबंध में आज निर्वाचन आयोग के सचिव अजय कुमार ने देश के मंत्रिमंडल सचिव , सभी राज्यों के मुख्य सचिव और सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस बात की सूचना दे दी है।ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।