अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बीजापुर — जिले के भैरमगढ़ इलाके के केशकुतुल में आज नक्सली मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया वहीं एक ग्रामीण की भी मौत हो गयी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जवानों की टीम हर दिन की भांति आज भी एरियो डोमिनेशन पर निकली थी इसी दौरान नक्सलियों ने एंबुस लगाकर हमला बोल दिया। मृतक ग्रामीण की अभी शिनाख्ती नही हो सकी है । बस्तर में आये दिन नक्सलियों का आतंक बना हुआ है। छग के पुलिस फोर्स पूरी ताकत से नक्सलियों का डट कर मुकाबला कर रही है। मुठभेंड़ के बाद बैकअप पार्टी भेज दिया गया है और अधिकारी भी लगातार सर्चिंग कर रहे हैं ।