अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
अंबिकापुर–अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित सोनगरा जंगल में बीती रात दो ट्रकों में आमने-सामने जबरदस्त भीषण भिड़ंत होने से दोनों ट्रकों के जहाँ परखच्चे उड़ गये वहीं एक ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे ट्रक का ड्राइवर करीब 2 घंटे तक गंभीर हालत में वाहन में ही फँसा रहा। गैस कटर से वाहन को काटकर उसे बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां ईलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के परिजन को इसकी सूचना दे दी है।
भिलाई-दुर्ग निवासी दिन मोहम्मद पिता सफुर अली 40 वर्ष मंगलवार की सुबह रायपुर से ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीबी-3796 में क्लिंकर लोड कर बनारस के लिए निकला था। वह अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित सोनगरा जंगल में पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीआर-9215 से आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में अंबिकापुर की ओर जा रहे ट्रक के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि मोहम्मद गंभीर रूप से घायल होकर ट्रक में ही फँसा रहा। बाद में ईलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गयी ।