बेगूसराय-आज सिने अभिनेत्री शबाना आजमी ने बेगूसराय में सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शबाना आजमी ने कहा कि कोई तो सूद चुकाये कोई तो जिम्मा ले, उस इंकलाब का जो आज तक उधार सा है. शबाना आजमी ने बेगूसराय के बलिया में एक जनसभा की और कहा कि इंकलाब का जज्बा कन्हैया में काबिज है.
सभा के दौरान फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बीजेपी के नेता समाज में सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं और हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों के भाईचारे को तथा गंगा जमुनी तहजीब को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें इन नेताओं से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. शबाना आज़मी ने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें असीम ताकत सौंपी है और हम उनका उपयोग कन्हैया के पक्ष में मतदान कर उसे संसद भवन पहुंचाने का काम करेंगे, जिससे गरीब मजदूरों की आवाज को कन्हैया बुलंद कर सकें.
टीम रिपोर्ट-