पटना-सुबे के पश्चिम चंपारण स्थित बगहा में एक दबंग कांग्रेसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.मृतक का नाम मोहम्मद फखरुद्दीन है.मिली जानकारी के अनुसार फखरुद्दीन को हमलावरों ने पहले फोन कर घर के बाहर बुलाया.जैसे ही वो बाहर आए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.घायल फखरुद्दीन को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में तनाव है.फखरुद्दीन के समर्थक भारी संख्या में आसपास के गांवों से भी बगहा पहुंच रहे हैं, तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है.
फखरुद्दीन की पहचान चंपारण की राजनीति में दबंग नेताओं के तौर पर होती थी.वो रामनगर और नरकटियागंज से कांग्रेस और राजद के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे.उनकी पत्नी रामनगरिया पंचायत की मुखिया हैं.वर्तमान में फखरुद्दीन पंचायत का ही काम देख रहे थे.बहरहाल काग्रेंस नेता की हत्या ने सुबे मे गिरती कानुन व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती है.
Report By Manish Tiwari