देश के इन बड़े राजनीतिक दलों का खत्म हो सकता है राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा-सूत्र

नईदिल्ली-बीते लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के मानको के अनुरूप अपेक्षित प्रदर्शन न होने के कारण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा),तृणमूल कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) अपना राष्ट्रीय दल का दर्जा खो सकती हैं.सूत्रों के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी दिनों में इन राजनीतिक दलों को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया जा सकता है,जिसमें यह पूछा जाएगा कि क्यों न उनका राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म कर दिया जाए.गौरतलब है की भाकपा,बसपा और राकांपा 2014 के लोकसभा चुनाव में भी खराब प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खोने के संकट का सामना कर रही थीं,हालांकि,उन्हें 2016 में तब राहत मिल गई जब निर्वाचन आयोग ने अपने नियमों में संशोधन करते हुए यह कहा कि राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के दर्जे की समीक्षा पांच साल की जगह हर 10 साल के अंतराल पर की जाएगी.आपको बता दे की बसपा के पास वर्तमान में दस लोकसभा सीट और कुछ विधानसभा सीट हैं,इसलिए अब उसके सामने राष्ट्रीय दल का दर्जा खोने का संकट नहीं है. निर्वाचन प्रतीक (आरक्षण और आवंटन) आदेश,1968 के तहत किसी राजनीतिक दल को तब राष्ट्रीय स्तर का दल माना जाता है जब उसके उम्मीदवार लोकसभा या विधानसभा चुनाव में चार या अधिक राज्यों में कम से कम छह प्रतिशत वोट हासिल करें.इसके अलावा लोकसभा में उसके कम से कम चार सांसद हों.

Team Report

Ravi sharma

Learn More →