अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — राजधानी में नवपदस्थ कलेक्टर के रूप में डॉ. एस. भारतीदासन ने आज रायपुर जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2006 बैच के अधिकारी डॉ. भारतीदासन इससे पूर्व कलेक्टर सूरजपुर, कलेक्टर जांजगीर-चांपा, डायरेक्टर फूड व एम.डी. मार्कफेड तथा अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ जैसे महत्वपूर्ण पदों रहते हुये अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर चुके है। कलेक्टर रायपुर का पदभार ग्रहण करने के पश्चात् डॉ. भारतीदासन ने उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा जिला कलेक्टोरेट की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर वहां संचालित कार्यो का जायजा लिया। डॉ. भारतीदास ने जिला दण्डाधिकारी न्यायालय सहित कलेक्टोरेट के रिकार्ड रूम, नाजिर शाखा, नजूल शाखा, भू-अभिलेख शाखा, जनसामान्य शिकायत शाखा, खनिज, आबकारी, आदिवासी विकास सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर वहां उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से संपादित किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। डॉ. भारतीदासन ने जिला कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित लोक सेवा केन्द्र का भी जायजा लिया और वहां प्राप्त आवेदनों और उनके समय-सीमा में निराकरण की जानकारी भी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डिाधिकारी दीपक अग्रवाल, अपर कलेक्टर आशुतोष पाण्डेय, अपर कलेक्टर क्यू.ए.खान, एसडीएम संदीप अग्रवाल, प्रोटोकॉल अधिकारी प्रणव सिंह सहित जिला कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।