सीतामढ़ी-लोकसभा चुनाव में जनता के टिकट पर अपना भाग्य आजमा रहे अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी ने रंगो और गुलालों का त्योहार प्रेम और भाईचारे का प्रतीक होली पर्व के शुभ अवसर पर “होली मिलन समारोह” का आयोजन विश्व मानव जागरण मंच के कार्यालय:- शंकर चौक, वार्ड नंबर 2, रामकृष्ण मिशन पब्लिक स्कूल गली, डुमरा, सीतामढ़ी में (18.03 2019)( सोमवार) दिन के 11:00 बजे आयोजित किया है.उन्होने प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सभी सहयोगियों,साथियों और शुभचिंतकों को इस “होली मिलन समारोह” कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहृदय आमंत्रित किया है। आमंत्रण में उन्होंने कहा है कि आप सब इस आमंत्रण को स्वीकार कर प्रेम और भाईचारा के संदेश को मजबूत करें।
रिपोर्ट-मनीष तिवारी