रायपुर-भारत की धरती पर कल पूरा देश विंग कमांडर अभिनंदन के स्वदेश लौटने पर उनका स्वागत कर रहा था,वहीं दूसरी ओर इसी दिन महासमुंद जिला चिकित्सालय में एक बच्चे ने जन्म लिया जिसका नाम भी अभिनंदन ही रखा गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 50 किलोमीटर दूर स्थित महासमुंद के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 निवासी राजेश नामदेव की पत्नी सपना नामदेव ने जिला चिकित्सालय में उस वक्त एक नवजात शिशु को जन्म दिया,जब सारा देश कमांडर अभिनंदन का स्वागत कर रहा था।पिता बने राजेश नामदेव की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।एक ओर कमांडर अभिनंदन की वापसी को लेकर वह काफी खुश था तो दूसरी ओर पिता बनने पर।उन्होंने इस मौके को यादगार बनाने के लिये देश भक्ति से ओतप्रोत होकर और कमांडर के सम्मान में अपने नवजात शिशु का नाम ही अभिनंदन रख लिया।बच्चे के माता पिता वीर योद्धा के नाम पर अपने बच्चे का नामकरण कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और बड़ा होने पर इस बच्चे को भी वायु सेना में भेजने की बात कर रहे हैं वैसे तो कल पूरा देश अभिनंदन का स्वागत अपनी भावनाओं के अनुसार कर रहा था लेकिन इस माता पिता ने अपने बच्चे का नाम अभिनंदन के नाम पर करके इतिहास में अपना नाम अंकित कर लिया!अभिनंदन के नामकरण की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग देखने पहुँचें थे।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी