चर्चित बाहुबली नेता सह पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला ने किया नोटा का प्रयोग, सामाजिक वजूद बचाने के लिए लोगों से भी कि नोटा का प्रयोग करने कि अपील

नोटा

हाजीपुर- वैशाली के बहुचर्चित बाहुबली नेता एवं पूर्व विधायक सह वैशाली लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने आज अपना मतदान हाजीपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले अपने मतदान केंद्र पर किया.साथ में उनकी पत्नी पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला ने भी मतदान किया.मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक वजूद को बचाने के लिए हमने नोटा का प्रयोग किया है.साथ हि उन्होंने लोगों से सामाजिक वजूद को बचाने के लिए नोटा का प्रयोग करने कि अपील भी की.स्पष्ट रुप से इस बात को दोनों गठबंधनों के द्वारा भुमिहार ब्राह्मण समाज की उपेक्षा के आक्रोश के रूप में समझा जा रहा है.पूर्व में भी श्री शुक्ला समाज की आवाज को बुलंद करने के लिए जाने जाते रहे हैं.और जाहिर तौर पर इसका सबसे ज्यादा खामियाजा एनडीए को भुगतना पड़ सकता है.देखे विडियो..https://youtu.be/MxmffmdsZ1Q

रिपोर्ट-मनीष तिवारी

Ravi sharma

Learn More →