अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा: लोकतंत्र के मतदान महापर्व में कोई भी शख्स वोट देने से नहीं छूटना चाहता, सभी लोग अपना कीमती समय निकालकर पोलिंग बूथ में पहुंच रहे हैं और मतदान कर सेल्फी भेज रहे हैं ताकि दूसरों के लिए भी प्रेरणादायी बन सके, शासन, प्रशासन एवं विभिन्न संगठनों के उच्च अधिकारियों के साथ साथ आज गौ सेवा संगठन ने भी मतदान दिवस के दिन अपने संगठन का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ गो सेवा संगठन के जांजगीर-चाम्पा के मीडिया प्रभारी शिखा चैतन्य दिवेदी ने भी पुराना कालेज मतदान केंद्र चाँपा में अपने व्यस्ततम कार्यक्रम को छोड़कर मतदान किया इसके साथ ही उन्होंने सेल्फी भेज कर सभी गौ भक्तों को इस मतदान महापर्व में भाग लेने की अपील भी की है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ से लगभग पचास हजार मतदाता हमारे गौ सेवा संगठन से जुड़े हुए हैं, इनके द्वारा मतदान के लिए दिया जाने वाला यह संदेश अवश्य ही सभी गोभक्त महिला पुरुष के लिये पत्थर का मिल साबित होगा।