
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के ओएसडी बनाये गये प्रवीण शुक्ला का संलग्नीकरण समाप्त कर दिया गया है। प्रवीण शुक्ला को बीते 28 जनवरी 2019 को कृषि मंत्री चौबे का ओएसडी बनाया गया था। प्रवीण शुक्ला को मंत्री रविन्द्र चौबे के विभाग संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन विकास, मछली पालन, जल संसाधन विभाग के ओएसडी का चार्ज सौंपा गया था। जिसके बाद आज शासन ने आदेश जारी कर संयुक्त संचालक, उद्योग का संलग्नीकरण तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।
