अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माँ बिंदेश्वरी बघेल का कल राजधानी के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में आकस्मिक निधन हो गया है।मुख्यमंत्री को हुये मातृशोक के बाद कांग्रेस का प्रदेशव्यापी आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। आंदोलन स्थगन के संबंध में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने जानकारी देते हुये बताया कि सभी जिला मुख्यालयों में 08 जुलाई को कांग्रेस छत्तीसगढ़ में मिट्टी तेल के कोटे में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कटौती, पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि और बढ़ती महँगाई जैसे अनेकों मुद्दों के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर चुकी थी। लेकिन मुख्यमंत्री को मातृशोक होने के कारण यह धरना प्रदर्शन स्थगित की जाती है ।