अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निर्देश पर कल पूरे छत्तीसगढ़ में निजी अस्पतालों को चौबीस घंटा के लिये बंद रखने का निर्णय लिया है। इंडियन मैडिकल एशोसिएशन छत्तीसगढ़ राज्य के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हेमंत चटर्जी और प्रदेश सचिव कौशलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में चिकित्सा सेवायें कल सुबह 06 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 06 बजे तक 24 घंटे के लिये बंद रहेंगे। उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में हुये डॉक्टर्स के साथ मारपीट की हम कड़ी निंदा करते हैं। इसीलिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निर्देश पर ये निर्णय लिया गया है। हड़ताल का सरकारी अस्पताल के जुनियर डॉक्टर्स ने भी समर्थन किया है। वे भी इस हड़ताल में शामिल होंगे। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि आपातकालीन और किसी प्रकार की दुर्घटना में सेवाओं पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। ये सेवायें चालू रहेंगी।