पटना-जितने तेजी से विकास की रफ्तार मे बढ़कर बिहटा राजधानी के नजदीक आ रहा है उतनी ही तेजी से अपराध भी बिहटा मे पांव पसार रहा है.बिहटा में अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए कल देर रात औचक निरीक्षण में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बिहटा थाना पहुंच गए.डीजीपी श्री पांडे के साथ डीआईजी राजेश कुमार भी थे.एकाएक इन वरीय अधिकारियों को देखकर बिहटा थाना के पुलिसकर्मी हतप्रभ रह गये.पेंडिंग केस एवं क्राइम ग्राफ को डीजीपी ने देखते हुए संबंधित थाना पदाधिकारियों को अपराध पर काबू करने के सख्त निर्देश दिए.उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपराध पर समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी लगातार जिला मुख्यालय,पुलिस अनुमंडल,एवं थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.उनका यह अंदाज इन दिनों सुर्खियां बना हुआ है.
Team Report