कथित चमकी बुखार से सैकड़ो बच्चों की मौत के बाद CM की टुटी निंद, मुजफ्फरपुर पहुंचते ही लगे ‘नीतीश गो बैक’ के नारे-मुजफ्फरपुर-

मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस (AES) की वजह से अभी तक सैकड़ो बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले एक हफ्ते से जिले मे हाहाकार मचा है.हालात बद से बदतर होने के बाद सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अाज मुजफ्फरपुर अस्पताल पहुंचे. सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अस्पताल पहुंचे तो उनका जमकर विरोध हुआ. अस्पताल के बाहर खड़े लोगों ने ‘नीतीश गो बैक’ के नारे लगाए.
सरकारी तंत्र के एक्शन के दावे के बावजुद अभी भी अस्पतालों में भर्ती बीमार बच्चों की संख्या बढ़कर 414 तक पहुंच गई है.इस बिमारी से पीड़ित ज्यादातर मरीज मुजफ्फरपुर के सरकारी श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एसकेएमसीएच) और केजरीवाल अस्पताल में एडमिट हैं.अब तक एसकेएमसीएच में 89 और केजरीवाल अस्पताल में 19 बच्चों की मौत हो चुकी है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ बीमारी से पहले एक्शन नहीं लेने के आरोप में केस भी दर्ज हुआ है. बच्चों की मौत पर मानवाधिकार आयोग ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस भेजा है.

मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुजफ्फरपुर जिले में इंसेफेलाइटिस की वजह से बच्चों की मौत की बढ़ती संख्या पर सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और बिहार सरकार से रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक नोटिस जारी किया है.
मानवधिकार आयोग ने कहा कि सोमवार को बिहार में एईएस से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 100 से ज्यादा हो गई है और राज्य के अन्य जिले भी इससे प्रभावित हैं. इसके साथ ही आयोग ने इंसेफेलाइटिस वायरस और चमकी बुखार की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है. मानवधिकार आयोग ने चार हफ्तों में जवाब मांगा है.

सीएम ने बुलाई हाईलेवल बैठक

बिहार में महामारी की तरह फैल रहे कथित चमकी बुखार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की.जिसके बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया की सरकार ने फैसला किया है कि उनकी टीम हर उस घर में जाएगी जिस घर में इस बीमारी से बच्चों की मौत हुई है, टीम बीमारी के बैक ग्राउंड को जानने की कोशिश करेगी, क्योंकि सरकार अब तक यह पता नहीं कर पाई है कि आखिर इस बीमारी की वजह क्या है. कई विशेषज्ञ इसकी वजह लीची वायरस बता रहे हैं, लेकिन कई ऐसे पीड़ित भी हैं, जिन्होंने लीची नहीं खाई.

राज्य के दर्जन भर जिले है प्रभावित

सीएम नीतीश कुमार की बैठक में फैसला किया गया कि चमकी से प्रभावित बच्चों को नि:शुल्क एंबुलेंस मुहैया कराई जाएगी और पूरे इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. वहीं इस बीमारी से मरने वालों बच्चो के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि चमकी बुखार से बिहार के कुल 12 जिले के 222 प्रखंड प्रभावित हैं. लेकिन इनमें से 75 प्रतिशत केस मुजफ्फरपुर में हैं.
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी सोमवार को अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 साल पहले भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जांच का ऐलान और 100 बेड के सुपर स्पेशलिटी वाले यूनिट के निर्माण का ऐलान किया था. 2014 में 379 बच्चों की मौत हुई थी.बहरहाल मौत का आकड़ा बढ़ते जा रहा है.

Report By Manish Tiwari

Ravi sharma

Learn More →

You May Have Missed!

1 Minute
Cover Stories Crime in madhepura अमोद कुमार निराला पंच सरपंच संघ पंचायतनामा पंचायती राज मंत्री
धुरगांव सरपंच कि हत्या शासन प्रशासन कि नाकामी, मामले कि लिपापोती न करें प्रशासन,उच्चस्तरीय जांच हो– पंसस अध्यक्ष अमोद निराला
0 Minutes
अमोद कुमार निराला पंच सरपंच संघ पंचायती राज मंत्री मधेपुरा हत्या
मधेपुरा में सरपंच कि निर्मम हत्या,पंच परमेश्वर,सरपंच न्यायकर्ता की हत्या अल्लाह ईश्वर की हत्या–पंसस अध्यक्ष अमोद निराला
0 Minutes
Bipard Mujaffarpur Vidhi mitr
डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और बिपार्ड के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जागरूकता समीक्षात्मक बैठक का आयोजन — मुजफ्फरपुर
0 Minutes
Art &culture धर्म-आस्था पुरी शंकराचार्य महाकुंभ
मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर पहुंचे पुरी शंकराचार्यजी