
पटना-लोकसभा चुनाव 2019 कि कटिहार संसदीय सीट से जदयू प्रत्याशी दुलालचंद्र गोस्वामी चुनाव जीत गये है.श्री गोस्वामी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी काग्रेंस के तारीक अनवर से लगभग 56,320 वोटों से विजयी हुए है. गौरतलब है कि श्री गोस्वामी के चुनाव लड़ने कि स्पष्टता के बाद पंच-सरपंच संघ बिहार कि बैठक हुई और उसमे संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला कि अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया कि संपुर्ण बिहार मे संघ नोटा का प्रयोग करेगा मगर कटिहार संसदीय सीट से जदयू प्रत्याशी दुलालचंद्र गोस्वामी को संघ समर्थन करेगा और हर संभव मदद करेगा.और इस निर्णय के आलोक मे संघ ने जदयू प्रत्याशी दुलालचंद्र गोस्वामी को अपना पुर्ण समर्थन दिया.श्री गोस्वामी के चुनाव जीतने के बाद पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने हमारे संवाददाता को बताया कि हम संघ कि ओर से यह मांग करते है कि जमीनी नेता डा० दुलालचंद्र गोस्वामी को मोदी सरकार केन्द्रीय मंत्रीमंडल मे शामील कर यथोचित सम्मान दे.साथ ही श्री निराला ने पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सहित कटिहार के मतदाता भाई-बहनों का भी आभार जताया.
रिपोर्ट-मनीष तिवारी