अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड — विश्व कप 2019 का 14वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला गया । इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिये 353 रन का विशाल लक्ष्य रखा था ।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाये। भारत की तरफ से शिखर धवन (117), रोहित शर्मा (57), हार्दिक पांड्या (42), एमएस धोनी (27) और कप्तान विराट कोहली ने 82 रन बनाये ।
353 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ओपनर्स आरोन फिंच (36) और डेविड वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दिलायी। ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाये 61 रन बना लिये । रन आउट के रूप में भारत को आरोन फिंच का पहला विकेट मिला। डेविड वॉर्नर 84 गेंदों 56 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि उस्मान ख्वाजा भी उनका अच्छा साथ दे रहे थे लेकिन जब वो 42 रन बनाकर खेले रहे थे तभी जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर दिया। भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया की जोरदार वापसी कराई। उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (69) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। एक गेंद बाद ही भुवी ने मार्कस स्टोइनिस को क्लीन बोल्ड कर दिया। अगले ओवर में युजवेंद्र चहल ने ग्लेन मैक्सवेल (28) को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। जबकि बुमराह ने आठवें विकेट के रूप में पैट कमिंस (8) को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच करा दिया। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन, जबकि युजवेंद्र चहल ने दो विकेट झटके। इससे पहले भारत ने शिखर धवन के 117, विराट कोहली के 82 और हार्दिक पांड्या के 48 रनों की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 352 रन बनाये । शिखर धवन मैन आफ द मैच रहे। इस तरह से इस मैच में भारत ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करते हुये आस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया। टीम इंडिया का अगला मैच 13 जून को न्यजीलैंड में होगा ।