पटना-बिहार के चुनाव पर पूरे देश की निगाहें टिकी होती है.आइऐ हम आपको बताते हैं कि बिहार की किस लोकसभा सीट से किस पार्टी के कौन नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.बिहार के सभी चालीस लोकसभा सीटों पर सभी दलों ने लगभग अपने अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है मगर कुछ सीटों पर अभी भी संशय बरकरार है और उसकी विधिवत घोषणा होनी अभी बाकी है.तो आइए जानते हैं कि कौन सी पार्टी किस सीट पर लड़ रही है चुनाव?और किसके हिस्से में है कौन सीट!
आरजेडी (कुल 19 सीट)
1. भागलपुर- बुलो मंडल
2. बांका- जय प्रकाश यादव
3. मधुपुरा- शरद यादव
4. दरभंगा- अब्दुल बारी सिद्दीकी
5. वैशाली- रघुवंश प्रसाद
6. गोपालगंज- सुरेंद्र राम उर्फ महंत
7. सिवान- हीना सहाब
8. महाराजगंज- रनधीर सिंह
9. सारण- चंद्रिका राय
10. हाजीपुर- शिवचंद्र राम
11. बेगूसराय- तनवरी हसन
12. पाटलिपुत्र- मीसा भारती
13. बक्सर- जगदानंद सिंह
14. जहानाबाद- सुरेंद्र यादव
15. नवादा- वीभा देवी
16. झंझारपुर- गुलाब यादव
17. अररिया- सरफराज आलाम
18 सीतामढ़ी- अर्जुन राय
19. शिवहर- घोषणा नहीं
कांग्रेस (कुल 9 सीट)
1. किशनगंज- मोहम्मद जावेद
2. कटिहार- तारिक अनवर
3. पूर्णिया- उदय सिंह
4. समस्तीपुर- अशोक राम
5. मुंगेर- अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी
6. पटना साहिब- शत्रुघ्न सिन्हा (संभवत:)
7. सासाराम- मीरा कुमार
8. वाल्मिकी नगर- घोषणा नहीं
9. सुपौल- रंजीत रंजन
आरएलएसपी (कुल 5 सीट)
1. जमुई- भूदेव चौधरी
2. पश्चिम पंचारण
3. पूर्वी चंपारण
4. उजियारपुर
5. काराकाट
हम (कुल 3 सीट)
1. नालंदा- अशोक कुमार आजाद
2. औरंगाबाद- उपेंद्र प्रसाद
3. गया- जीतन राम मांझी
वीआईपी (3 सीट)
1.मधुबनी (घोषणा नहीं)
2.मुजफ्फरपुर- डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद
3.खगड़िया- मुकेश सहनी
सीपीआई (एमएल)
आरा- घोषणा नहीं
बिहार एनडीए में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी शामिल है. सीट बंटवारे के तहत, बीजेपी और जेडीयू दोनों 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और बाकी की छह सीटें एलजेपी के रामविलास पासवान को दी गई है.
बीजेपी के उम्मीदवार
पटना साहिब-रविशंकर प्रसाद (बीजेपी)
पाटलिपुत्र- राम कृपाल यादव (बीजेपी)
आरा-राजकुमार सिंह (बीजेपी)
बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे (बीजेपी)
सासाराम-छेदी पासवान (बीजेपी)
पश्चिमी चंपारण- संजय जायसवाल (बीजेपी),
पूर्वी चंपारण-राधा मोहन सिंह (बीजेपी)
शिवहर-रमा देवी (बीजेपी)
मधुबनी-अशोक कुमार यादव (बीजेपी)
अररिया- प्रदीप सिंह (बीजेपी)
दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर (बीजेपी)
मुजफ्फरपुर-अजय निषाद (बीजेपी)
महरागंज-जनार्दन (बीजेपी)
सारण-राजीव प्रताप रुड़ी (बीजेपी)
उजियारपुर-नित्यानंद राय (बीजेपी)
बेगूसराय-गिरिराज सिंह (बीजेपी)
जेडीयू के उम्मीदवार
सुपोल- दिनेश्वर (जेडीयू)
सीतामढ़ी- डॉ. वरुण कुमार (जेडीयू)
मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव (जेडीयू)
किशनगंज- महमूद अशरफ (जेडीयू)
कटिहार-दुलार चंद गोस्वामी (जेडीयू)
पुरनिया-संतोष कुमार कुशवाहा (जेडीयू)
सीवान-कविता सिंह (जेडीयू)
भागलपुर-अजय कुमार मंडल (जेडीयू)
बांका-गिरिधारी यादव (जेडीयू)
मुंगेर-राजीव रंजन सिंह (जेडीयू)
नालंदा-कौशलेंद्र कुमार (जेडीयू)
काराकाट- महाबली सिंह (जेडीयू)
जहानाबाद- चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी (जेडीयू)
गया- विजय कुमार मांझी (जेडीयू)
वाल्मीकिनगर-वैद्यनाथ प्रसाद महतो (जेडीयू)
गोपालगंज-डॉ. आलोक कुमार सुमन (जेडीयू)
एलजेपी के उम्मीदवार
नवादा- चंदन कुमार (एलजेपी)
जमुई- चिराग कुमार पासवान (एलजेपी)
खगड़िया-एलजेपी के खाते में गई है, उम्मीदवार की घोषणा बाकी है.
हाजीपुर-पशुपति कुमार पारस(एलजेपी)
वैशाली- वीणा देवी(एलजेपी)
समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान(एलजेपी)
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर मतदान 7 चरणों में होना सुनिश्चित हुआ है. बिहार में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा.
पहला चरण, 11 अप्रैल- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई
दूसरा चरण, 18 अप्रैल- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका
तीसरा चरण, 23 अप्रैल- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया
चौथा चरण, 29 अप्रैल- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर
पांचवां चरण, 6 मई- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर
छठा चरण, 12 मई- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज
सातवां चरण, 19 मई- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और काराकाट.
टीम रिपोर्ट-न्यूज बिहार 24×7