अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
अहमदाबाद –कहते है प्यार कुदरत का एक अनमोल तोहफा है.प्यार करने वाले धन,दौलत,सुरत की फिक्र नही करते,वो बस दिल देखते है.और इस बात को चरितार्थ किया है गुजरात के एक प्रेमी युगल ने.हुआ यूं की गुजरात में एक प्रेमी मंगेतर ने हादसे में एक हाथ और दोनों पैर खो देने के बाद भी जीवन भर लड़की का साथ देने का वादा किया है । वह चाहता है कि लड़की जल्दी से ठीक हो जाये और दोनों शादी कर लें ।
गौरतलब है कि जामनगर के लालपुर में डबास की रहने वाली हीरल की मँगनी 28 मार्च को समाज के रीति रिवाज के साथ जमानगर में रहने वाले चिराग गज्जर नामक युवक से हुई थी। इसके बाद 11 मई को हीरल कपड़े सुखाने खिड़की के पास पहुँची तो इसी दौरान उसके हाथ पर ही हाईटेंशन तार गिर गया और उसका हाथ वहीं जल गया इसके साथ ही हीरल के पैर में भी करंट लगा । इसके बाद हीरल की जान बचाने के लिये ऑपरेशन कर घुटने तक उसका पैर काट दिया गया । फिलहाल हीरल खतरे से बाहर हैं । हीरल के माता-पिता ने चिराग को दूसरी लड़की से शादी करने के लिये कहा लेकिन चिराग ने मना कर दिया। चिराग ने कहा कि यह हादसा उसके साथ भी हो सकता था. उसने कहा वह हीरल के साथ ही अपना जीवन बितायेगा । हीरल और चिराग की यह कहानी सोशल मीडिया पर छायी हुई है जिससे लोग चिराग की प्रशंसा कर रहे हैं ।