पटना-मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटीस पीड़ित मासुमो को देखने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे.खेसारी लाल यादव जैसे ही बच्चों को देखने और उनके परिजनों से मिलने एसकेएमसीएच पहुंचे प्रशंसको की भीड़ लग गई.सुरक्षा के मद्देनजर वहां मौजूद कर्मियों ने गेट को बंद कर दिया. इस दौरान अस्पताल में मीडियाकर्मियों की इंट्री पर भी रोक लगा दी गई.
खेसारी लाल यादव को एसकेएमसीएच से बाहर निकालने में परेशानी होने के बाद इसकी जानकारी मौजुद पुलिस अधिकारियों ने अपने सीनियर्स को दी जिसके बाद सिटी एसपी भी पहुंच गए. खेसारी लाल यादव को देखने के लिए भारी संख्या में गेट पर भीड़ लगी रही.इस दौरान हालात पर काबु बनाए रखने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए.