
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोंडागाँव — पुलिस कल्याण की दिशा में पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिला कोंडागांव में पुलिस कैंटीन स्वीकृत किया गया था । आज पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री विवेकानंद सिन्हा (भा. पु.से.) के करकमलों से पुलिस लाइन कोंडागांव परिसर में पुलिस कैंटीन का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक ,उत्तर बस्तर रेंज श्री टी आर पैंकरा, प्रभारी कलेक्टर कोंडागांव नूपुर राशि पन्ना (भा. प्र.से.), पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री सुजीत कुमार (भा. पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री अनंत कुमार साहू , CRPF एवं ITBP के कमांडेंट व अधिकारीगण तथा कोंडागांव पुलिस के अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे ।
