अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
अलीगढ़ – अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची ट्विंकल शर्मा की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने अभी तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुये लोगों में साजिशकर्ता आरोपी की पत्नी, भाई और एक दोस्त भी शामिल हैं। जाँच में पाया गया है कि बच्ची का शव जाहिद की पत्नी के कपड़े में लिपटा हुआ था। पीड़ित परिवार ने आरोपियों को फांसी की सजा दिये जाने की माँग की है । पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे डीएम ने उनको न्याय दिलाने का ठोस भरोसा दिलाया। साथ ही बाल आयोग की टीम भी मौके पर पहुँची थी!गौरतलब है कि ट्विंकल की हत्या के विरोध में देश में कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया पर भी दोषियों को फांसी देने की मांग की जा रही है । इस बाबत बच्ची के पिता ने देश को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद न थी कि देश इस तरह उनके साथ खड़ा होगा । पुलिस सभी बिंदुओं को लेकर आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है । पुलिस पूछताछ में जाहिद और असलम दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। केवल दस हजार रुपये के लिये इस घटना को अंजाम दिया गया। यह रकम बच्ची के पिता से उधार ली गई थी । इस बात को लेकर आरोपी और बच्ची के पिता के बीच कहासुनी हुई और बात यहां तक आ पहुंची।
आरोपियों के पक्ष में वकील नही लड़ेंगे मुकदमा
द अलीगढ़ बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी अनूप कौशिक ने बताया कि इस तरह के अपराधी का ना तो हम मुकदमा लड़ेंगे और न ही किसी अन्य बाहरी अधिवक्ता को मुकदमा लड़ने देंगे। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ का अधिवक्ता समाज मृतक गुड़िया के पक्ष में मुकदमा लड़ कर आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग करेंगे।