अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़ में होने वाली पीईटी और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा के लिये व्यापम ने नया विज्ञप्ति जारी किया है। व्यापम ने इन परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तारीख बढ़ा दी है जिसके अनुसार अब परीक्षार्थी 15 मई की सुबह 9:00 बजे तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
व्यापम ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 16 मई 2019 गुरुवार को दो पालियों में पीईटी पीपीएचटी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। जिसके प्रवेश पत्र दिनांक 06/05/2019 से से 12/05/2019 तक व्यापम वेबसाइट पर उपलब्ध थे । लेकिन कुछ अभ्यर्थियों द्वारा संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं करने के कारण परीक्षार्थियों के हित में संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा व्यापम ने बढ़ाकर दिनांक 15 मई 2019 को सुबह 9:00 बजे तक कर दी है । सभी परीक्षार्थी व्यापम की अधिकृत वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in से उक्त समय तक अपना प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर सकते हैं।