

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — आईसीसी मैच रेफरी के अंतर्राष्ट्रीय पैनल में महिला भी अपना नाम अंकित कराने में सफलता पा रही हैं।आईसीसी (ICC) ने इस पैनल में भारत की जीएस लक्ष्मी (GS Lakshmi) को भी शामिल कर लिया है। लक्ष्मी आईसीसी मैच रेफरी के अंतर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला बन चुकी है और वे तुरंत प्रभाव से अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अपनी सेवायें दे सकती हैं । इस महीने के शुरू में क्लेरी पोलोसाक पुरुषों के वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनी थी.।
गौरतलब है कि मूल रूप से आंध्रप्रदेश की रहने वाली 51 वर्षीया जी एस लक्ष्मी 2008 – 2009 मेंपहली बार घरेलू महिला क्रिकेट मैच मे रैफरी की भूमिका निभायी थी । इसके अलावा वो महिला क्रिकेट से जुड़े एक अंतर्राष्ट्रीय वनडे और तीन अंतर्राष्ट्रीय टी -20 मुकाबलों में भी रैफरी की भूमिका निभा चुकी हैं । उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पैनल में चुना जाना मेरे लिये बहुत बड़ी गर्व और सम्मान की बात है । इससे मेरे लिये नये दरवाजे खुलेंगे । भारत में एक क्रिकेटर और मैच रेफरी के रूप में मेरा लंबा कैरियर रहा है । मुझे उम्मीद है कि मैं एक खिलाड़ी और मैच अधिकारी के रूप में अपने अनुभव का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा उपयोग करूँगी ।
