अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़ के चर्चित DKS घोटाला मामले में पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन AGM सुनील अग्रवाल रायपुर पहुँच चुके हैं जो आज कोर्ट में पेश होंगे। गौरतलब है कि सुनील कुमार अग्रवाल को रायपुर पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली में गिरफ्तार किया था, जहां बाद में उन्हें दिल्ली कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिल गई थी। वही आज पेशी के दौरान रायपुर कोर्ट में छत्तीसगढ़ पुलिस सुनील कुमार की रिमांड मांगेगी तो दूसरी तरफ AGM सुनील अग्रवाल जमानत की अर्जी लगायेंगे । कोर्ट क्या फैसला देती है ये तो समय ही बतायेगा ।