CAA,NRC बवाल के बाद राजधानी मे कई जगहों पर धारा 144 लागू-पटना

पटना-CAA और NRC के विरोध में देश मे कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं.इसी क्रम मे राजधानी पटना में भी विरोध प्रदर्शन किया गया था.जिसके बाद जिला प्रशासन ने CAA और NRC के विरोध में हुई हिंसा को देखते हुए l पटना के कई इलाकों में धारा 144 लगा दी है.जिलाधिकारी कुमार रवि ने शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दि है.जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि कारगिल चौक से पटना सिटी जाने वाली अशोक राजपथ जैसी महत्वपूर्ण सड़क पर रास्ते में व्यवहार न्यायालय, पटना के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य,शैक्षणिक संस्थान स्थित है.वहीं कारगिल चौक पर धरना प्रदर्शन,जुलूस,मार्च आदि के आयोजन से अशोक राजपथ एवं उसके आस-पास यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे मरीजों,शिक्षकों, विद्यार्थियों, न्यायिक पदाधिकारियों,अधिवक्ताओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. साथ ही PMCH जाने वाले एम्बुलेंस रोगियों के जीवन तथा स्वास्थ्य के लिए भी खतरा उत्पन्न होता है.जिस कारण जिला प्रशासन द्वारा निर्गत आदेश में कारगिल चौक के चारों तरफ 100 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, जुलूस, मार्च, आदि का आयोजन नहीं किया जा सकेगा. अशोक राजपथ से कारगिल चौक की तरफ ऐसे किसी भी जुलूस, प्रदर्शन, मार्च आदि का आयोजन वर्जित रहेगा जिससे सामान्य यातायात प्रभावित होता हो. हालांकि प्रशासन ने शव यात्रा, बारात जुलूस, अनुमति प्राप्त पारंपरिक जुलूस पर ये आदेश नहीं लागू किया है.आपको बता दें कि रविवार को राजधानी पटना के करगिल चौक पर CAA और NRC को लेकर लोगों ने  प्रदर्शन किया था.जिसमें प्रदर्शनकारियों ने अशोक राजपथ पर जमकर बवाल काटा था. प्रदर्शनकारियों की ओर से पत्थरबाजी और आगजनी भी कि गई थी.इस मामले में पटना पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है.साथ हि 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Ravi sharma

Learn More →