
पटना-पटना सिटी के खाजेंकला थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट निवासी व्यवसाई पर अज्ञात अपराधियों ने कातिलाना हमला किया है.परिजनों ने बताया की पिड़ित व्ययवसाई की मच्छरहट्टा मे दुकान है. घटना मच्छरहट्टा गली के पास की है,जब उन पर अज्ञात अपराधियों ने गोलियां चलाई.पीडित व्यवसाई को दो गोलियां लगी हैं.पीड़ित व्यवसाई का नाम रविकांत बताया जाता है.फिलहाल पीड़ित व्यवसाई ईलाजरत है.

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.पुलिस के अनुसार अभी तक हमले का कारण पता नही चल सका है.
रिपोर्ट-अरूण कुमार