Breaking..अब इनकमिंग कॉल पर भी चार्ज लगाने की हो रही तैयारी-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — मोबाईल उपभोक्ताओं को पहले मुफ्त में कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा देने के बाद अब मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनियों ने नई टैरिफ दरें लागू कर दी हैं जिससे उपभोक्ताओं का खर्च अब लगभग डेढ़ गुना तक बढ़ गया है। अब मोबाईल धारक को दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिये 6 पैसे प्रति मिनिट का शुल्क भुगतान करना होगा। मोबाईल कंपनियों द्वारा इस झटके से उपभोक्ता इस समय परेशान हैं वहीं उन्हें कुछ महीनों बाद एक और बड़ा झटका लग सकता है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्च 2020 तक मुफ्त इनकमिंग कॉल का दौर भी खत्म हो सकता है और उपभोक्ताओं को इनकमिंग काल का भी पैसा चुकाना पड़ेगा। गौरतलब है कि जियो ने अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर फेयर यूजेज पॉलिसी चार्ज के अंतर्गत 06 पैसे मिनिट वसूलना शुरू किया है। इसके साथ ही अब वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने भी FUP लगा दिया है। सभी मोबाईल कंपनियांँ आने वाले 06 से 09 महीने में अपने नेटवर्क पर भी कॉलिंग शुल्क वसूल सकती हैं और इससे मुफ्त इनकमिंग कॉल का दौर पूरी तरह से खत्म हो सकता है।

Ravi sharma

Learn More →