
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मुम्बई — बॉलीवुड के इतिहास में फिल्म ‘शोले’ ‘ में ‘कालिया’ किरदार से मशहूर हुये फिल्म कलाकार विजू खोटे (78 वर्ष) की आज सुबह मुम्बई स्थित उनके निवास में हार्टअटैक से निधन हो गया। वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जिन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। कालिया के नाम से मशहूर विजू खोटे का जन्म 17 दिसंबर 1941 को मुम्बई में हुआ था। वर्ष 1964 से वे फिल्मी दुनियाँ से जुड़े थे और 300 से ज्यादा हिंदी एवं मराठी फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर चुके थे। वे अभिनेत्री शुभा खोटे के भाई थे। शोले , कुर्बानी , कर्ज , नगीना , कयामत से कयामत तक और अंदाज अपना अपना समेत कई फिल्मों में काम करके वे स्टार बने। फिल्म शोले के डायलॉग से उनको जबरदस्त पहचान मिली थी। शोले में गब्बर सिंह (अमजद खान) के साथ “तेरा क्या हुआ कालिया” डायलाग काफी मशहूर है। आज भी लोगों के दिल में वे निम्न डायलॉग के रूप में हमेशा याद किये जाते रहेंगे।
सरकार, मैंने आपका नमक खाया है’ (शोले)
फिल्म अंदाज अपना-अपना का ‘गलती से मिस्टेक हो गया’
‘सरदार मैने तुम्हारे नाम किया है’ (शोले)
उनके निवास में अभी अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी जा रही है इसके पश्चात उसका अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा ।उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में शोक की लहर व्याप्त है।