अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मुम्बई — भारतीय क्रिकेटर माधव आप्टे ( 86 वर्ष) का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया।
1950 के दशक के क्रिकेटर माधव आप्टे ने अपने कैरियर में सात टेस्ट मैच खेले और 49.27 की औसत से 542 रन बनाये जिसमें केवल एक शतक शामिल है। इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 67 मैचों में 3336 रन बनाये हैं।