Breaking-पटना में अभी थोड़ी देर पहले एक बड़ी दुर्घटना हो गयी है.आपको बता दे की आर ब्लाक के पास स्थित बीएसएनएल ऑफिस की एक दीवार गिर गयी है. दीवार के नीचे आकर कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है की इस दुर्घटना में अभी तक एक बच्चे की मौत हुई है. वही घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना भिखारी ठाकुर पुल के पास हुआ है.गौरतलब है की यहां पर स्थित बीएसएनएल कार्यालय की एक दीवार काफी पुरानी थी. कुछ दिनो पहले इसकी मरम्मती का काम भी हुआ था. लेकिन बीते दो दिनों से पटना में हो रही भारी बारिश के कारण यह दीवार गिर गई.
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस और नगर निगम के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे चुके हैं. घटना में मृत बच्चे और अन्य घायलों के परिजन काफी गुस्से में हैं.