अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
राँची– राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को राँची हाईकोर्ट से आज जमानत मिल चुकी है। देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में उन्हे साढ़े तीन साल की सजा मिली थी.सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार बनाकर लालू प्रसाद यादव के वकिलों की तरफ से जमानत याचिका दायर की गयी थी। इस पर सुनवाई करते हुये रांची हाईकोर्ट के चीफ जस्टीस ए के सिंह के कोर्ट से लालू यादव को 50-50 हजार के दो मुचलके पर जमानत दे दी गई है. इसके साथ ही कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को पासपोर्ट जमा कराने का आदेश दिया है।जमानत मिलने के बाद समर्थको मे खुशी का माहौल है.मगर चाईबासा और दुमका मामले मे जमानत नही होने के कारण लालु अभी जेल से बाहर नही आ सकेंगे.गौरतलब है की लालु प्रसाद यादव कई बीमारीयों से ग्रस्त है और उनका ईलाज रांची के रिम्स अस्पताल मे डा० डी के झा के देखरेख में चल रहा है.