अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली– लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे का ऐलान करते हुये ट्वीट किया किया- जनादेश स्वीकार करते हुये और हार की जिम्मेदारी लेते हुये मैंने राहुल गांधी को कांग्रेस महासचिव पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं उन्हें (राहुल गांधी) इस जिम्मेदारी को सौंपने के लिये और मुझे पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिये धन्यवाद देता हूँ। अब मैं पार्टी में केवल कार्यकर्त्ता ही रहूँगा।