स्वास्थ सेवाओं पर फिर उठे सवाल,ऑक्सीजन मास्क ढुढंने मे हो गई नवजात की मौत-जमुई-

जमुई-सरकारी अस्पतालों मे मिल रही स्वास्थ सुविधाओं पर फिर एक बार सवालिया निशान लग गया है.ताजा घटना है जमुई के सदर अस्पताल का जहां समय पर ऑक्सीजन मास्क नहीं मिलने के कारण एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारीयों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों ने बताया कि जन्म के बाद नवजात जिंदा था.उसे इंजेक्शन भी लगाया गया.लेकिन ऑक्सीजन का सिलेंडर नहीं खुलने के कारण उसकी मौत हो गई.वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था. जमुई जिले के चरकपात्थर इलाके के पंजिया गांव कि रहने वाली गायत्री देवी को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार की सुबह महिला ने बच्चे को जन्म दिया.पीड़ित परिजन बनारसी यादव ने बताया कि जन्म के बाद बच्चे की हालत ठीक नहीं थी,लेकिन जिंदा था.उसे इंजेक्शन भी लगाया गया. इसके बाद उसे ऑक्सीजन लगाने की जरुरत पड़ी, लेकिन प्रसव वार्ड में लगा ऑक्सीजन का सिलेंडर नहीं खुला. इसके बाद बच्चे को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. वहां भी ऑक्सीजन का मास्क नहीं था.जबतक ऑक्सीजन के लिए मास्क का व्यवस्था होता, तबतक नवजात की मौत हो गई.
टीम रिपोर्ट-

Ravi sharma

Learn More →