8 मिनट 52 लाख राजधानी पटना मे बड़ी बैंक लूट-पटना

पटना-सूबे की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी बैंक लूट कि वारदात को अंजाम दिया है.मिली जानकारी के मुताबिक इस वारदात को लगभग दर्जन भर अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया है.बेऊर मोड़ और अनीसाबाद गोलंबर के बीच एनएच-30 पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक कि शाखा मे यह बड़ी लूट हुई है.इस लूट मे अपराधियों ने तकरीबन 52 लाख रुपये लूट लिए.घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिन के करीब सवा तीन बजे चेहरे को ढके दर्जन भर हथियारबंद अपराधी आये.जिसके बाद.उन्होंने बैंक के सुरक्षाकर्मी को अपने कब्जे मे कर लिया.घटना के दौरान बैंक के अंदर मैनेजर और स्टाफ के साथ-साथ 10 ग्राहक भी मौजूद थे. अपराधियों ने लूट के दौरान सब के साथ मारपीट की और बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी के कनेक्शन को काट दिया.इस बड़ी लूट कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराध आसानी से निकल गए.घटना के बाद पुरे पुलिस महकमे मे सनसनी मची है.स्थानीय बेऊर थाना की पुलिस के पहुंचने के बाद जानकारी मिलते ही एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा मौके पर खुद जांच करने पहुंच गए.जिसके बाद पटना रेंज के आईजी संजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए.पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.वही आईजी ने तत्काल सिटी एसपी वेस्ट की अगुआई में SIT बनाकर घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

Ravi sharma

Learn More →