32 साल पुराने एक मामले मे मधेपुरा जाएंगे पप्पू,समर्थक लगा रहे हत्या की साजिश का आरोप-पटना

पटना-महामारी एक्ट के तहत पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है. मगर इस वक्त एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि पप्पू यादव को महामारी एक्ट मे पटना से जमानत दे दी गई है मगर लगभग 32 साल पुराने मधेपुरा के अपहरण के एक मामले मे फरार चल रहे पप्पू यादव को मधेपुरा एसीजेएम कोर्ट मे पेश किया जाएगा.

वहीं पप्पू के समर्थकों मे सरकार की इस हरकत से काफी आक्रोश है.एक निजी चैनल से हुई टेलीफोनिक बातचीत मे पप्पू यादव ने अपने समर्थकों और सरकार से गुहार लगाई है कि कोरोना मरीजो का ख्याल रखा जाए.वही उन्होंने सुबे के मुख्यमंत्री से भी अपील की है कि उन्हें जबरदस्ती कोरोना पॉजिटिव साबित कर के उन्हें मारा नहीं जाए.इस बातचीत के दौरान पप्पू यादव काफी भावुक हो कर रोने लगे थे.वही उनकी पत्नी रंजीता रंजन ने भी आशंका जताई है कि यह पप्पू यादव की हत्या की साजिश रची जा रही हैं.वही पप्पू यादव ने अभी मिडिया से मुखातिब हो कर कहा कि यह सब भाजपा की साजिश है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी के तार सारण के एंबुलेंस मामले के दबाव से जुड़ा है.

Ravi sharma

Learn More →