पटना- पटना साहिब स्टेशन पर रेल पुलिस ने बैग मे भरे 27 लाख रूपये नोटो के साथ चंदन कुमार नामक एक युवक को हिरासत में लिया है. पूछताछ के क्रम में युवक रुपए से संबंधित कोई भी पुख्ता कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद मामले से तत्काल ही जीआरपी ने आयकर विभाग को अवगत कराया.
सूचना मिलते ही रेल पुलिस के अधिकारी और आयकर विभाग के अधिकारी ने जीआरपी थाने पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. बताया जाता है कि जब्त किया गया पैसा टाटा के रहने वाले ठेकेदार बिट्टू सिंह का है जिसे उसने अपने कर्मचारी चंदन कुमार को किसी फॉर्च्यूनर गाड़ी वाले को पटना साहिब स्टेशन पर देने के लिए दी थी.हालाकीं हिरासत मे लिए गए युवक ने उस गाड़ी वाले की पहचान मे असमर्थता जताई.बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.रूपये से संबंधित कागजात मिलने पर रूपये दे देने की बात कही गई है.