
पटना-आगामी 23 सितंबर को बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल PMCH समेत 9 बड़े अस्पताल हड़ताल पर रहेंगे. जूनियर डॉक्टरों ने सरकार को चेतावनी देते हुए ने इमरजेंसी और ओपीडी सेवा को ठप करने का निर्णय ले कर यह जानकारी दी है. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो 23 सितंबर से सभी जूनियर डॉक्टर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ० शंकर भारती ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों की इस हड़ताल के दौरान इमरजेंसी और ओपीडी दोनों सेवाएं बंद रहेगी.डॉक्टरों द्वारा घोषित इस हड़ताल का बिहार की स्वास्थ्य सेवा पर बूरा असर पड़ सकता है.और पीएमसीएच सहित कई सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इलाज में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं.आपको बता दे की पूर्व मे भी बिहार में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर गए थे. इस दौरान कई मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.वही हड़ताल पर जा रहे जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि मेडिकल ऑफिसर की बहाली में इंटर्न को मौका दिया जाए. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन PMCH की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात का ऐलान किया गया है कि सभी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे और ये हड़ताल सभी 8 मांगों के पूरा नहीं होने तक जारी रहेगी.